चाकसू कामधेनु गोशाला में लगेगा सिंगल फेस बोरिंग, विधायक ने गौशाला पहुंचकर सैनिटाइज कर गायों को खिलाया हरा चारा

■ अतुल्य राजस्थान


चाकसू (जयपुर)। कोरोना महामारी जैसी विकट देशव्यापी आपदा के समय जहां हर कोई जिम्मेदार व्यक्ति कोरोना को मात देने के लिए ईमानदारी से अपना फर्ज निभाने मे जुटा हुआ है, वहीं चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी तन-मन-धन से जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ कोरोना से लडने वाले योद्धाओं की हर जरूरत को पूरा करते हुए हर समय महामारी को मात देने के लिए जुटे हुए है। 
           जहां एक ओर भामाशाहों के सहयोग से सबकी चाकसू रसोई के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए नियमित भोजन की व्यवस्था कर रहे है तथा प्रत्येक गांव व वार्ड मे कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण बांट रहे है और कोरोना के खिलाफ लड रहे कोरोना योद्धाओं को सुरक्षात्मक उपकरण मुहैया कराए जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर विधायक का ध्येय है कि इंसान तो क्या इस विपति के दौर मे कोई भी निरीह जानवर भी भूखा नहीं रहे ऐसा संकल्प लेकर विधायक खुद कोरोना के खिलाफ मैदान मे डटे हुए है।
            इसी ध्येय के मद्देनजर शनिवार को विधायक सोलंकी द्वारा चाकसू मुख्यालय स्थित कामधेनु गोशाला में 25 सहयोगी कर्मवीरों के साथ मिलकर गौशाला को सेनेटाइज किया जाकर गायों को हरा चारा खिलाया गया।
            इस दौरान उन्होंने खुद दमकल पर चढकर गौशाला को सेनेटाइज किया और इसके उपरांत गौशाला का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान गौशाला मे गायों के लिए पीने के पानी की कमी के मध्यनजर तत्काल प्रभाव से जलदाय महकमे के मंत्री व उच्च अधिकारियों से बात कर तुरंत प्रभाव से सिंगल फेस का बोरिंग लगाने के निर्देश दिए।