पुलिसकर्मियों को गर्मी में अंगवस्त्र (तौलिया) देकर सम्मान .......
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर). कोरोना संकट की इस लड़ाई में फ्रंट फुट पर सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रही है। जिनमें सबसे ज्यादा इस समय पुलिस कर्मी चुनौती भरी डियूटी निभा रहे है। लोक डाउन के दौरान कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में पुलिस गश्त में रहती है, जो लोगों से समझाइस कर लॉकडाउन की पालना करने की दिशा निर्देश देती हैं। इनकी जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है। पुलिस संकट की घड़ी में रियल हीरो के रूप में काम कर रही है।
इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस आदिवासी एसटी प्रकोष्ठ तहसील कोटखावदा के ब्लॉक अध्यक्ष एवं भामाशाह भरत लाल मीणा के द्वारा कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों के बीच जाकर अंगवस्त्र (तौलिया) देकर सम्मानित किया गया। इस मौके भामाशाह भरत लाल मीणा ने कहा कि महीनों से घर परिवार छोड़ कोरोना से लोगों की रक्षा के लिए दिन रात ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस वालों का सम्मान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कहा वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पुलिस कर्मी जान जोखिम में डाल दिन रात अलग-अलग नाको पर तेज गर्मी में भी लॉकडाउन का पालन कराने में लगे हुए हैं। ऐसे में उनका सम्मान सकारात्मक विधि से कार्य करने की ऊर्जा देता है।
लॉकडाउन की पालना में पुलिसकर्मियों की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम : भरत लाल मीणा
• MUKESH SIRRA