भावी निर्माण समिति गरीब जरूरतमंद लोगों की मददगार बनी, एक हजार परिवारों तक अब तक पहुंचाई मदद
........
चाकसू| कोरोना जैसी विश्व्यापी महामारी के दौरान भी अपने स्वास्थ्य व सुरक्षा की परवाह किए बिना दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पत्रकारो तथा समाचार पत्र वितरको को सीआईआई फाउंडेशन भावी निर्माण समिति ने कार्यालय चाकसू पर सुरक्षा सामग्री देकर सम्मानित किया गया| समिति के सचिव गिरिराज शर्मा व कार्यक्रम कोडिनेटर श्रीमती रमा शर्मा ने बताया कि भावी निर्माण समिति एवं सीआईआई फाउण्डेशन के सहयोग एवं पेप्सिको यूनिट कोरोना प्रभावित क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद परिवारों की निरंतर सहायता कर रही है| अब तक एक हजार से अधिक परिवारों को खाद्यान्न सामग्री के किट, भोजन पैकेट, हाथ धोने के लिए साबुन, सेनेटाईजर व मास्क वितरण किए जा चुके है| संस्थान का प्रयास है कि इस विश्वापदा की घड़ी में जरूरतमंद गरीब की मदद हो सके| इसी क्रम मे चाकसू क्षेत्र मे कार्यरत मीडियाकर्मियों एवं समाचारपत्र वितरको को हाथ धोने के लिए साबुन, कपड़े के मास्क एवं सेनेटाईजर किट उपलब्ध करवाए हैं| इसके चलते उनको अपने कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मिल सकेगी|
चाकसू के मीडियाकर्मियों व हॉकरो को दिए सुरक्षा किट
• MUKESH SIRRA