चाकसू पुलिस की अवैध हथकढ़ शराब पर कार्रवाई, 5 हजार वाश किया नष्ट

जयपुर के चाकसू थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की. इस कार्रवाई 15 भट्टियों को तोड़ने के साथ ही 5000 हजार लीटर वाश नष्ट किया गया.


चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के दौरान शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी गई. इस दौरान 5000 लीटर वाश नष्ट किया गया है. इसके साथ ही शराब बनाने के काम में ली जा रही 15 भट्टियों को भी नष्ट किया गया. थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भादीपुरा गांव में नदी के किनारे हथकढ़ अवैध देशी शराब बनाई जा रही थी. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां शराब बनाने की भट्टियां मिली. साथ ही मौके से हथकढ़ शराब बनाने का सामान, ड्रम आदि भी मिले है, जिसके बाद भट्टियों को तोड़ने के साथ ही मौके पर मौजूद हथकढ़ शराब बनाने के काम आने वाली 5000 लीटर वाश को भी नष्ट कर दिया गया. वहीं, पुलिस की माने तो लॉकडाउन काल के चलते शराब की सभी सरकारी दुकानें बंद है. ऐसे में देशी हथकढ़ शराब बनाने का धंधा जोरों पर चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हथकढ़ शराब के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी बृजमोहन कविया के निर्देशन में सहायक पुलिस अधिकारी संतोष दास, रामचंद्र, बहादुर, श्रवणलाल और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी.