विधायक की पहल से कोरोना पीडितों को मिलेगी राहत
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते बहुत सारे योद्धा और समाजसेवक ऐसे भी हैं, जो स्वेच्छिक रक्तदान कर जरूरतमंद रक्त पीड़ित लोगों की जान बचाने के लिए आगे आये। सोमवार को विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की पहल पर चाकसू स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना पीड़ितों के लिए 92 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदान करने वालों में खुद विधायक भी शामिल थे। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बताया कि कोरोना महामारी संकट में प्रभावित लोगों की मदद करने के उद्देश्य से कृषि उपज मंडी समिति चाकसू में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सोशियल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा गया और साथ ही सभी इच्छुक रक्तदाता मास्क लगाकर ही रक्तदान शिविर में पहुंचे और 92 यूनिट रक्तदान हुआ, इससे निश्चित हीं कोरोना पीडितों को राहत मिलेगी। विधायक सोलंकी ने खुद रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। विधानसभा क्षेत्र के युवाओं, किसान-मजदूर, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों व आमजन ने सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ भाग लिया।
इस अवसर एसएमएस रक्तदान यूनिट टीम मे लैब टेक्नीशियन उपेंद्र सिंह, रमेश मिठारवाल, काउंसलर शिवशंकर सोनी, वार्ड ब्वॉय अरविंद कुमार आदि ने रक्तदाताओं से ब्लड डोनेट करवाया। वहीं विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सहित मंडी सचिव दिलीप सिंह, समाजसेवक वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मण चौपडा, मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, युवा कार्यकर्ता विक्रम सांवरिया, सीताराम मंडावरिया, राकेश कुमार,अवध कुमार, मंडी व्यापारी, किसान वर्ग ने रक्तदान शिविर में प्ररेणादायक भूमिका अदा की।
...........