.......
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। वैश्विक कोरोना काल की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवारों की मदद करने के लिए महिला कांग्रेस की जयपुर जिला देहात अध्यक्ष एवं चाकसू पालिका पार्षद कविता गुर्जर ने स्वयं के निजी खर्चे से अपने निवास स्थान पर खाद्य सामग्री के किट बांट रही है। अब तक 300 से अधिक परिवारों को खाद्य सामग्री के किट बांट चुकी है। गुर्जर स्वयं ही अपने घर पर खाद्य सामग्री के किट तैयार कर रही है, ताकि ज़रूरतमंद लोगों की समय पर मदद की जा सकें। कोई भी जरूरतमंद उनके घर आता है तो वे उसे खाद्य सामग्री का किट देती है। उनका कहना है कि ऐसे कोरोना समय में ही नहीं अपितु हमेशा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने ऐसे परिवारों की तलाश कर मदद करने की अपील की है। कहा कि इस वक्त सभी को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर-मोहल्लों से बाहर न निकले, जरूरी कार्य हो तो ही मुंह पर मॉस्क, हाथों पर सेनेटाइज और एक दूसरे से (डिस्टेंसिंग) दूरी बनाए रखें। ताकि आप और हम स्वस्थ व परिवार सुरक्षित बचा रहे। किसी तरह की सन्दिग्धता व कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं।
पार्षद कविता गुर्जर स्वयं के खर्च पर कर रही है जरूरतमंद परिवारों की मदद, बांट रही खाद्य सामग्री के किट
• MUKESH SIRRA