चाकसू (जयपुर). कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से आज देश ही नहीं, पूरा विश्व विकट आपदा से घिरा हुआ है। इस विपदा के समय विभिन्न सेवाक्षेत्र के कर्मवीर तन-मन-धन से इस विपदा को हराने के लिए संकल्पबद्ध है। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी इस विपदा में सूचनाओं के आदान-प्रदान की बखूबी भूमिका निभा रहा है, जिसमें कलमवीर पत्रकार मुस्तैदी से अपना पत्रकारिता धर्म निभा रहे है।
यह बात समाजसेवी विनोद राजोरिया ने पत्रकारों का सम्मान कर मान बढाते हुए कही। समाजसेवी विनोद राजोरिया का कहना है कि उनका इस आपदा की घड़ी में एक ही मक़सद है कि किसी भी तरह जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचे। इसको लेकर जगह-जगह ऐसे जरूरतमंद गरीब मजदूर वर्गों को चिन्हित कर स्वयं द्वारा खाद्यय व अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई है।
इससे पहले भी राजोरिया ने पुलिस महकमे के कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान किया। इसके बाद लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले कलमवीर पत्रकारों का भी सम्मान समाजसेवी विनोद राजोरिया ने किया। जिसका उद्देश्य महामारी की समस्या के बीच कार्य कर रहे हैं कलम वीर योद्धाओं के साथ इस आपदा में जुड़े सेवाभाव लोगों का उत्साहवर्धन करना और उनका मनोबल बढ़ाना है।
विनोद राजोरिया ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया, वही पत्रकारों को सम्मान के रूप में डायरी व पेन, आर्मी केप, हैंड गल्प्स, चश्में, हैंडवाश सेनेटाइज कम्पलिट किट भेंट कर माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया है।
यह रहे उपस्थित :-
सम्मान की कड़ी में पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार ओमशंकर गोस्वामी, आमीन खान, मनोज गर्ग, रूपनारायण सांवरिया, मुकेश के सिर्रा, मदन कोथुनियां, फकरुद्दीन खान, बाबूलाल सैनी, गिरिराज शर्मा, मुकुट शर्मा, रामस्वरूप सैन, सत्यनारायण चांदा, मोनू खंडेलवाल शामिल थे।