शिव ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज ने PM राहत कोष में ₹51 हजार का दिया सहयोग, जरूरतमंद लोगों की मदद को आए आगे

■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। देश में ख़ौफ़ का पर्याय बनी वैश्विक कोरोना वायरस काल में आर्थिक कमजोर जरूरतमंद लोगों की मदद को लेकर कोटखावदा तहसील के ग्राम गरुड़वासी बड़ा आश्रम के शिव ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज ने पीएम राहत कोष में ₹51 हजार का सहयोग देकर प्ररेणादायक कार्य किया है। बतादें शिव ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज ने गुरुवार को विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रामावतार बैरवा, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा चाकसू अमित बाहेती (एडवोकेट), मदनमोहन छीपा, रामजीलाल शर्मा के साथ उपखंड कार्यालय चाकसू में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री राहत कोष (PM-CARES) में इक्यावन हजार रुपयों का चैक उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को भेंट किया। बीजेपी नेता एवं विधानसभा प्रत्याशी रामवतार बैरवा ने बताया कि आगे भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राहत कोष में सहयोग प्रदान करते रहेंगे।