■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। सोमवार को कोरोना महामारी संकट में प्रभावित लोगों की मदद करने के उद्देश्य से कृषि उपज मंडी समिति चाकसू में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सोशियल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखना है और साथ ही सभी इच्छुक रक्तदाता मास्क लगाकर ही रक्तदान शिविर में आए।
यह बात कहते हुए चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चाकसू विधानसभा क्षेत्र के स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की है कि रक्तदान शिविर में सोशियल डिस्टेंश का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक कोरोना महामारी पीडित व्यक्तियों के लिए रक्तदान करें।
विधायक सोलंकी ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना पीड़ित मरीज़ को शीघ्रता से स्वस्थ किया जा सकता है। जब हम स्वेच्छा से ब्लड बैंक में या रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हैं तो उस ब्लड के अन्दर हमारे शरीर से 4 प्रकार के कॉम्पोनेन्ट डोनेट होते है। प्लाज्मा हमारे ब्लड का वो हिस्सा है जो लिक्विड फॉर्म मे होता है। यही प्लाज्मा अपने अंदर रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स तथा प्लेटलेट को घौल के रूप में शरीर के अंदर प्रवाह करता है। इसी प्लाज़्मा को कोरोना के इलाज के लिए कारगर माना जा रहा है।
विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार, 27 अप्रैल को सवेरे 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चाकसू स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा।
...........