आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर मॉस्क, साबुन सेनेटाइजर किट बांटने की दी जिम्मेदारी, विधायक ने कहा स्वयं की भी रखें सुरक्षा 

■ अतुल्य राजस्थान
......
चाकसू (जयपुर)। जिले सहित चाकसू में कोरोना सक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसी को लेकर यहां पंचायत समिति परिसर में चाकसू क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियों की सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए 5 जॉन में अलग-अलग बैठक ली। विधायक सोलंकी ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें और सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील करें। आप लोग स्वयं को सुरक्षित रखते हुए जिम्मेदार से कार्य करें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रहने के लिए जानकारी दें। इस दौरान विधायक ने प्रत्येक वार्ड में जरूरमंदों के लिए के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मॉस्क, साबुन व सैनिटाइजर सुरक्षा किट बाटने को सौंपा। बतादें प्रत्येक किट में 1 हजार मॉस्क, 500 साबुन व 50 सेनेटाइजर दिए गए है। वहीं जरूरतमंदों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता के लिए भी सर्वे करने के निर्देश दिए। इससे पहले विधायक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वयं के लिए भी सुरक्षा किट प्रदान की है। इस दौरान उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण, विकास अधिकारी बृजेन्द्र कुमार धाकड, नायब तहसीलदार मोनिका शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी शशिशेखर शर्मा, सीडीपीओ नीरू सांखला आदि मौजूद रहे।