चाकसू में 42 दिनों से जनता रसोई जरूरतमंदों के लिए बनी सहारा, दोनों समय घर-घर पहुंच रहा है स्वादिष्ट भोजन 

  • कोई भी भूखा न रहे को लेकर चाकसू विधायक ने चलाई मुहिम। 

  • रसोई घर में खुद विधायक भी करते है काम।


अतुल्य राजस्थान....
चाकसू (जयपुर)। वैश्विक कोरोना सक्रमण की रोकथाम को लेकर एक जहां देश में किये गये लॉकडाउन से दूसरी तरफ दिहाडी मजदूरों व कमजोर वर्ग के लिए भोजन के संकट की स्थिति पैदा हो गई। ऐसे में चाकसू में क्षेत्रीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा 23 मार्च से शुरू की गई आपणी रसोई घर जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। बतादें कस्बे में लॉकडाउन के साथ ही शुरू की गई गरीब जरुरतमन्द परिवार (आदमी) का सहारा बनी जनता रसोई से क्षेत्र के कुल 25 वार्डों में लगातार सुबह-शाम लगभग 5 हजार खाने के पैकेट घर-घर पहुंच रहे है। खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी संभाल रहे राजू भाई कबाड़ी के अनुसार रसोई घर में रोजना दोनों समय 5 हजार भोजन के पैकेट तैयार कर लोगों तक घर-घर पहुंचा रहे है। खुद विधायक वेदप्रकाश सोलंकी इस रसोई में काम करते है। 
         विधायक ने बताया कि लोगों के घर-घर तक बाइक से भोजन पहुंचाने में युवा टीम की भूमिका भी अति सराहनीय है। विधायक के अनुुुसार भामाशाहों के सहयोग से इस रसोई का संचालन शुरू किया। जोकि पिछले 42 दिनों से निरन्तर सरकार के संकल्प के साथ कोई भी भूखा नहीं रहे को पूरा किया जा रहा है। वहीं रसोई में रोज बनने वाले स्वादिष्ट भोजन और इसकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते है। एक समय जहां पूड़ी-सब्जी, मीठा, तथा एक समय रोटी और सब्जी के पैकेट जरूरतमंद लोगों तक घर-घर बिना भेदभाव के पहुंचाए जा रहे है। विधायक की इस सराहनीय पहल में क्षेत्र के कई भामाशाहों ने स्वयं आगे आकर बढ-चढ़कर सहयोग किया है।