■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। तेज गर्मी के चलते पशु-पक्षियों का हाल बेहाल है। ऐसे में पशु तथा पक्षी प्रेमियों ने इनके लिए दाने-पाने का इंतजाम करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को वार्ड नंबर 12 में सामाजिक सरोकार निभाते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए घर और वृक्षों पर परिंडे लगाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सांवरिया ने पक्षियों के लिए वार्ड में परिंडे बांधे तथा पानी भरने के लिए जिम्मेदारी सौंपकर संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सांवरिया ने कहा कि गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधना एवं पानी पिलाना सबसे पुण्य का काम है। वार्ड के युवाओं ने गर्मी के मौसम में पानी बचाने व बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाने के लिए कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली।