कोरोना के खिलाफ जंग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अहम भूमिका : विधायक सोलंकी

विधायक सोलंकी ने सभी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगीनियों को उपलब्ध कराये सुरक्षा के साधन
.......
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को मुकाम तक पहुंचाने में चाकसू में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका दिखाई दे रही है। सोशल डिस्टेंस बढ़ाने के लिए जहां अनेक तरह के उपाय अपनाएं जा रहे हैं, वहीं चाकसू में हर घर के आंगन जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना के खिलाफ मुहिम में बढ-चढ अपनी भागीदारी निभा रही हैं। बुधवार को विधायक सोलंकी ने कस्बे की आँगनबाडी कार्यकर्ताओं, आशा व सहयोगियों की बैठक ली व कस्बे में जरूरतमंद लोगों की सूची की जानकारी ली। 
       विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बताया कि आंगनबाड़ियों के बड़े नेटवर्क के माध्यम से लोगों तक घर-घर मदद पहुंचाने की रणनीति बनाई है। जिससे चिन्हित लोगों तक आँगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा राशन सहित अन्य सामग्री पहुँचाई जा सकें। इस मौके पर विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा के साधन उपलब्ध कराये गये। बतादें विधायक सोलंकी कोरोना संकट काल के समय लोगों के लिए जहाँ भोजन और राशन की व्यवस्था करते नजर आ रहे है। वहीं, कोरोना यौद्धाओं का भी सम्मान कर रहे है।