......
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। कोरोना वायरस के दौर में लोगों तक पारदर्शी व पुष्ट समाचार पहुंचाने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अहम भूमिका है यह अत्यंत साहसिक कार्य है।
यह बातें तपोभूमि श्रीराम धाम आश्रम तामडिया के पीठाधीश्वर बजरंगदास देवाचार्य के निर्देशानुसार कार्यकर्ता अर्जुनसिंह राजावत (हिंगोनिया) ने चाकसू में कार्यरत इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडियाकर्मियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित करते हुए कहीं। बताया कि जब आम व्यक्ति वैश्विक महामारी के भय से अस्पतालों व संवेदनशील स्थानों पर जाने की सोच भी नहीं रहे, उस दौर में मीडियाकर्मी वायरस से संक्रमित क्षेत्रों में भी भ्रमण कर खबरों को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने सभी कलमवीर योद्धाओं को अंगवस्त्र व मास्क, सेनेटाइजर देकर कर स्वागत किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुये सरकार के लॉकडाउन निर्देशों का पालन बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई।
इस मौके पर किसान संघ के नेता रामकिशन चौधरी, पूर्व सरपंच बजरंगलाल चौधरी, छीतरमल जाट काठावाला आदि उपस्थित थे।
कोरोना योद्धा 'मीडियाकर्मियों' का किया सम्मान
• MUKESH SIRRA