पूरा देश इस समय कोरोना के संकट से जूझ रहा है। लॉकडाउन में गरीबों को खाली पेट न रहना पड़े इसके लिए मदद के हाथ बढ़े हैं...
■ अतुल्य राजस्थान
चाकसू (जयपुर)। जिले के चाकसू में कोरोना महामारी से बचाव कार्य के लिए प्रशासन और चिकित्सा विभाग जहां एक और मुस्तैद है, वहीं दूसरी ओर विधायक के सहयोग से पिछले 41 दिन से राहत कार्य की मुहिम चला रखी है। बतादें इस मुसीबत की घड़ी में कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर गरीबों व जरूरतमंदों तक खाने के पैकैट पहुँचाए जा रहे है। जोकि इस मुश्किल वक्त में एक अति सराहनीय कार्य है। राहत कार्य में जुटे समाजसेवी राजूभाई कबाडी ने बताया कि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी द्वारा संचालित रसोई में दोनों टाइम हजारों पैकैट खाने के तैयार किये जा रहे हैं। खाने के पैकैट को सुबह- शाम दोनों टाइम जरूरतमंद तक घर-घर पहुचाया जा रहा है, जिससे कोई परिवार भूखा न रहे व सोशल डिस्टेंस की पालना हो सकें। बताया कि प्रशासन और सरकार जब अपना दायित्व निभा रही है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, ऐसे में जरुतमन्दों तक उन्हें दोनों वक्त के लिए भोजन के पैकेट पहुंचाकर सेवा का कार्य कर रहे है। इस कार्य में समाजसेवी राजूभाई कबाड़ी, इकबाल भाटी, चाँद नागौरी, रजत सांवरिया सहित दो-तीन टीमों के सदस्य सहयोग कर रहे है।